नई दिल्ली। सरकार के पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में दो रुपए प्रति लीटर की कटौती करने के निर्णय से अब ये दोनों पेट्रोलियम उत्पाद बुधवार से सस्ते हो जाएंगे। इस कटौती से एक वर्ष में 26 हजार करोड़ रुपए का सरकारी राजस्व घटेगा, जबकि चालू वित्त वर्ष की शेष अवधि में 13 हजार करोड़ रुपए का राजस्व घटेगा।