ईवाई-सीओआईए टीएमटी लीडर्स सम्मेलन में सिन्हा ने कहा, 2020 तक भारतीय मोबाइल उद्योग का कुल मूल्य 14,000 अरब रुपए (217.37 अरब डॉलर) पहुंचने की उम्मीद है। इस अवधि में 30 लाख प्रत्यक्ष रोजगार और 20 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे।ए
सिन्हा ने कहा कि जीडीपी में दूरसंचार क्षेत्र का योगदान लगभग 6.9 प्रतिशत था, वहीं इसमें 141.22 अरब डॉलर के करीब निवेश किया गया था। साल 2020 तक दूरसंचार बाजार साल दर साल 10.3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 103.9 अरब डॉलर का हो जाएगा।
उन्होंने बताया, मोबाइल हैंडसेट उद्योग का राजस्व साल 2016 में 22 प्रतिशत बढ़कर 21.12 अरब डॉलर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय दूरसंचार क्षेत्र से जुड़े आंकड़े महत्वपूर्ण हैं और देश में मौजूद दूरसंचार ऑपरेटर दुनिया में सबसे कम शुल्क दर की पेशकश कर रहे हैं। (भाषा)