रेटिंग घटाकर मूडीज ने दिया भारत को झटका, जानिए वजह...

शुक्रवार, 8 नवंबर 2019 (11:10 IST)
नई दिल्ली। मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने भारत की रेटिंग पर अपना परिदृश्य बदलते हुए इसे 'स्थिर' से 'नकारात्मक' कर दिया है। एजेंसी ने कहा कि पहले के मुकाबले आर्थिक वृद्धि के बहुत कम रहने की आशंका है। एजेंसी ने भारत के लिए बीएए2 विदेशी मुद्रा एवं स्थानीय मुद्रा रेटिंग की पुष्टि की है। एजेंसी के इस कदम से भारत को बड़ा झटका लगा है। 
 
रेटिंग एजेंसी ने एक बयान में कहा कि परिदृश्य को नकारात्मक करने का मूडीज का फैसला आर्थिक वृद्धि के पहले के मुकाबले काफी कम रहने के बढ़ते जोखिम को दिखाता है।
 
मूडीज के पूर्व अनुमान के मुकाबले वर्तमान की रेटिंग लंबे समय से चली आ रही आर्थिक एवं संस्थागत कमजोरी से निपटने में सरकार एवं नीति के प्रभाव को कम होते हुए दिखाती है जिस कारण पहले ही उच्च स्तर पर पहुंचा कर्ज का बोझ धीरे-धीरे और बढ़ सकता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी