गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

गुरुवार, 8 जून 2017 (20:26 IST)
मुम्बई। अधिकतर एशियाई बाजारों में रही तेजी के बावजूद घरेलू स्तर पर हुई मुनाफावसूली के दबाव में बीएसई का सेंसेक्स 57.92 अंक की गिरावट के साथ 31,213.36 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 16.65 अंक लुढ़ककर 9,647.25 अंक पर आ गया।
 
आरबीआई द्वारा महंगाई दर नरम रहने की उम्मीद जताने और मानसून की चाल से उत्साहित निवेशकों की लिवाली के दम पर कल तेजी में रहे शेयर बाजार की शुरुआत भी आज तेजी में हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 45.63 अंकों की तेजी के साथ 31,316.91 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान 31,193.77 अंक के  निचले स्तर और 31,354.51 अंक के उच्चतम स्तर तक गया। 
आखिर में यह गत दिवस की तुलना में 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31,213.36 अंक पर बंद हुआ।
 
निफ्टी भी सेंसेक्स की तरह 18.50 अंक की बढ़त के साथ 9,682.40 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 9,688.70 अंक के उच्चतम स्तर और 9,641.50 अंक के निचले स्तर को छूता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.17 प्रतिशत फिसलकर 9,647.25 अंक पर बंद हुआ।
 
बीएसई में कुल 2,856 कंपनियों में कारोबार हुआ जिनमें से 1,328 बढ़त में और 1351 गिरावट में रहे जबकि 177 में कोई बदलाव नहीं हुआ। दिग्गज कंपनियों के विपरीत छोटी और मंझोली कंपनियों में लिवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.23 प्रतिशत यानी 33.57 अंक चढ़कर 14,834.42 अंक पर और स्मॉलकैप 0.30 प्रतिशत यानी 46.69 अंक के उछाल के साथ 15,407.88 अंक पर बंद हुआ।

वेबदुनिया पर पढ़ें