विशेषज्ञों के मुताबिक ब्रेंट क्रूड का भाव जल्द ही 70 डॉलर प्रति बैरल को पार कर सकता है जबकि डब्ल्यूटीआई में 67 डॉलर प्रति बैरल तक का लेवल देखा जा सकता है। अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (ICE) पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के मई डिलीवरी वायदा में शुक्रवार को बीते सत्र से 0.99 प्रतिशत की तेजी के साथ 67.40 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।
भारत की अपील को किया अनसुना : पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) और उसके सहयोगी देशों द्वारा उत्पादन पर लागू नियंत्रण में उठाने की भारत की अपील को अनसुना कर दिए जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ गए। सऊदी अरब ने भारत से कहा कि वह पिछले साल जब कच्चे तेल के दाम काफी नीचे चले गए थे उस समय खरीदे गए कच्चे तेल का इस्तेमाल कर सकता है।