एनएसई ने इलेक्ट्रोस्टील पर लगाया एक करोड़ रुपए का जुर्माना

शुक्रवार, 6 जुलाई 2018 (15:40 IST)
नई दिल्ली। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने दिवाला शोधन प्रक्रिया से गुजर रही कंपनी इलेक्ट्रोस्टील पर एक करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है।


कंपनी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि यह जुर्माना 31 मार्च 2018 को समाप्त वित्त वर्ष एवं और तिमाही की वित्तीय रिपोर्ट एक्सचेंज को समय से न देने के संबंध में लगाया गया है।

नियम के अनुसार, कंपनियों को तिमाही समाप्त होने के 60 दिनों के भीतर अपनी वित्तीय रिपोर्ट एक्सचेंजों के जरिए सार्वजनिक करनी होती है। कंपनी ने शेयर बाजार से कहा, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने परिणाम जारी करने के समय सीमा का पालन नहीं किए जाने को लेकर 1 करोड़ 80 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी