पैनासोनिक का 10,000 करोड़ रुपए बिक्री का लक्ष्य

शनिवार, 25 जुलाई 2015 (12:50 IST)
नई दिल्ली। जापान की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी पैनासोनिक 2016-17 में 10,000 करोड़ रुपए तक की बिक्री की उम्मीद कर रही है। कंपनी को मोबाइल हैंडसेट कारोबार से काफी उम्मीद है जिसका योगदान लगभग 35 प्रतिशत रहने की संभावना है।

पैनासोनिक इंडिया के प्रबंध निदेशक मनीष शर्मा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हम अगले साल 9500-10000 करोड़ रुपए की बिक्री की उम्मीद कर रहे हैं। इस साल (2015-16) में यह बिक्री लगभग 7000 करोड़ रुपए रहने की उम्मीद है।

उल्लेखनीय है कि पैनासोनिक पिछले साल मोबाइल फोन बाजार में दुबारा उतरी है। यह अब उसका सबसे तेजी से बढ़ता कारोबारी खंड है और मासिक आधार पर इसका आय में 25 प्रतिशत योगदान है।

शर्मा ने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष में हैंडसेट कारोबार से 2000 करोड़ रुपए तक का लक्ष्य है। पिछले साल यह 700 करोड़ रुपए रहा था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कंपनी भारत में मोबाइल हैंडसेट बनाने पर गंभीरता से विचार कर रही है। हम आगामी इकाई के लिए जगह तलाश रहे हैं। उन्होंने हालांकि इस बारे में निवेश का ब्योरा नहीं दिया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें