टाई वैश्विक शिखर सम्मेलन से इतर शर्मा ने कहा, 'जापानी बाजार में दबदबा बनाना वाकई अहम है। हमारा मानना है कि यह ऐसा बाजार है जो एक मोड़ पर खड़ा है। यहां की जनता ने कई प्रयोग किए जो कि सभी क्रेडिट या डेबिट कार्ड को लेकर किए गए। हमारा मानना है कि इस बाजार में बेहतर अवसर हैं।'
शर्मा ने कहा, 'इसकी (सेवा की) शुरुआत काफी अच्छी है, हम इससे अचंभित हैं। यदि हम जापान में सफल होते हैं तो हमारे सामने बड़े देशों का रास्ता खुल जाएगा।' जब बड़े देश से उनका आशय पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जो चाहते हैं वह उन देशों में जाएं जहां लोग भारतीय प्रौद्योगिकी को देखकर कहें 'अरे वाह क्या बात है'।
हालांकि, शर्मा ने हाल ही में पेटीएम से जुड़े मामले में गिरफ्तारी के बारे में बोलने से इनकार कर दिया। इसमें तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई जिसमें दो पेटीएम के कर्मचारी भी शामिल हैं। इन लोगों को शर्मा से उगाही करने और ब्लैकमेल करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने कहा कि यह मामला अदालत में है इसलिए वह इस पर टिप्पणी नहीं कर सकते। (भाषा)