देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल शुक्रवार को 21 पैसे सस्ता होकर 72.68 रुपए प्रति लीटर पर आ गया, जो 7 नवंबर 2019 के बाद का निचला स्तर है। यहां डीजल की कीमत भी 24 पैसे घटकर 65.68 रुपए प्रति लीटर रह गई। यह पिछले साल 7 दिसंबर के बाद का निचला स्तर है।
कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल 21-21 पैसे सस्ता होकर क्रमश: 75.36 रुपए, 78.34 रुपए और 75.52 रुपए प्रति लीटर के भाव बिका। डीजल की कीमत कोलकाता में 25 पैसे घटकर 68.04 रुपए प्रति लीटर रह गई। मुंबई और चेन्नई में डीजल 25-25 पैसे सस्ता हुआ। 1 लीटर डीजल शुक्रवार को मुंबई में 68.84 रुपए और चेन्नई में 69.38 रुपए का बिका।