पेट्रोल और डीजल की कीमतें चौथे दिन भी रहीं स्थिर, जानिए 4 महानगरों में क्या हैं दाम

गुरुवार, 9 सितम्बर 2021 (10:53 IST)
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में तेजी के बीच गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार चौथे दिन कोई बदलाव नहीं हुआ। रविवार को इन दोनों की कीमतों में 15-15 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई। दिल्ली में आज गुरुवार को इंडियन ऑइल के पंप पर पेट्रोल 101.19 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 88.62 रुपए प्रति लीटर पर रहा।

ALSO READ: महंगाई की मार : पेट्रोल-डीजल के बाद अब बढ़े CNG और PNG के दाम...
 
तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 88.62 रुपए प्रति लीटर पर रहा। अमेरिकी बाजार में बुधवार को ब्रेंट क्रूड 0.91 डॉलर प्रति बैरल तेज होकर 72.60 डॉलर प्रति बैरल पर और डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम भी 95 सेंट की बढ़ोतरी पर 69.30 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।
 
पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह 6 बजे से नई कीमतें लागू की जाती हैं। देश के 4 बड़े महानगरों में दिल्ली में पेट्रोल 101.34 व डीजल 88.77, मुंबई में पेट्रोल 107.26 व डीजल 96.19, चेन्नई में पेट्रोल 98.96 व डीजल 93.26 तथा कोलकाता में पेट्रोल 101.62 व डीजल 91.71 रुपए प्रति लीटर रहा।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी