खुशखबर, घटे पेट्रोल-डीजल के दाम

सोमवार, 30 नवंबर 2015 (18:54 IST)
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में जारी गिरावट के मद्देनजर सोमवार को घरेलू बाजार में पेट्रोल 58 पैसे और डीजल 25 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया। नई दरें सोमवार मध्य रात्रि से लागू होंगी। 


सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियल ऑइल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल) ने बताया कि दाम घटने से अब दिल्ली में पेट्रोल 60.48 रुपए प्रति लीटर और डीजल 46.55 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। पिछली समीक्षा में 16 नवंबर से पेट्रोल के दाम 36 पैसे तथा डीजल के 87 पैसे बढ़ाए गए थे।
अगले पन्ने पर, देश के प्रमुख शहरों में इतने घटे दाम...

 

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल की नई कीमतें 
शहर का नाम पुरानी कीमत नई कीमत
दिल्ली 61.06 60.48
कोलकाता 66.39 65.93
मुंबई 68.13 67.55
चेन्नई 61.38 60.80

देश के प्रमुख शहरों में डीजल की नई कीमतें
शहर का नाम पुरानी कीमत नई कीमत
दिल्ली 46.80 46.55
कोलकाता 50.29 50.10
मुंबई 54.04 53.78
चेन्नई 48.00 47.77
 


 

वेबदुनिया पर पढ़ें