इन शहरों में रोज तय होंगे पेट्रोल और डीजल के दाम

रविवार, 30 अप्रैल 2017 (22:39 IST)
नई दिल्ली। देश के पांच शहरों में पायलेट प्रोजेक्ट के तहत पेट्रोल-डीजल के दाम सोमवार से  राजाना तय होंगे। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन ने रविवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि पायलेट प्रोजेक्ट में चंडीगढ़, जमशेदपुर, पुड्डुचेरी, उदयपुर और विशाखापत्तनम को रखा गया है।
 
कंपनी ने बताया कि चंडीगढ़ में पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमश : 67.65 रुपए और 57.74 रुपए होंगे। इसी प्रकार पेट्रोल की कीमत जमशेदपुर में 69.33, पुड्डुचेरी में 66.02, उदयपुर में 70.57 और विशाखापत्तनम में 72.68 रुपए होगी। इन शहरों में डीजल के दाम क्रमश: 60.26, 58.68, 61.23 और 62.81 रुपए होंगे।  कल से इन शहरों में दोनों पेट्रोलियम उत्पादों के दाम हर दिन आधी रात से पहले अगले दिन के लिए  तय किए जाएंगे और ये इंडियन ऑइल की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें