लगने वाला है महंगाई का तगड़ा झटका, 4 रुपए तक बढ़ सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
मंगलवार, 17 मई 2022 (23:26 IST)
नई दिल्ली। आम आदमी को एक बार फिर महंगाई का झटका लगने वाला है। खबरों के मुताबिक पेट्रोल-डीजल के दामों में 4 रुपए तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
बिजनेस टुडे टीवी ने सरकारी सूत्र के हवाले से खबर दी है। बीते 22 मार्च से 6 अप्रैल के बीच पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 14 बार बढ़ोतरी की गई। पिछले 40 दिनों में ईंधन में कोई और बढ़ोतरी प्रभावित नहीं हुई है।
खबरों के मुताबिक दामों में बढ़ोतरी एक बार की बजाय सिलसिलेवार होगी। इसमें भी पेट्रोल के मुकाबले डीजल के दाम ज्यादा बढ़ सकते हैं।
डीजल की कीमत में 3-4 रुपए और पेट्रोल में 2-3 रुपए का इजाफा हो सकता है। खबरों के मुताबिक तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) के लिए डीजल के लिए राजस्व हानि पेट्रोल की तुलना में अधिक है।