अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के अनुसार, मुंबई में आज पेट्रोल की कीमत 22 पैसे बढ़कर 99.71 रुपए प्रति लीटर हो गई। देश के कुछ शहरों में पहले ही यह 100 रुपए प्रति लीटर को पार कर चुका है।
डीजल की कीमत मुंबई में 27 पैसे, चेन्नई में 24 पैसे और कोलकाता में 25 पैसे बढ़ी। एक लीटर डीजल का मूल्य मुंबई में 91.57 रुपए, चेन्नई में 89.11 रुपए और कोलकाता में 87.16 रुपए पर पहुंच गया।
1 साल में 22 रुपए महंगा हुआ पेट्रोल : 25 मई 2020 को दिल्ली में पेट्रोल 71.26 रुपए प्रति लीटर मिल रहा था, जबकि डीजल 69.39 रुपए प्रति लीटर था। इस तरह साल भर में पेट्रोल 21.95 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है। साल भर में डीजल के दाम भी 14.68 रुपए प्रति लीटर बढ़ चुके हैं।