इस भाव मिलेगा सोना : वित्त वर्ष 2021-22 के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की इस दूसरी किस्त में सोने का भाव 4,842 रुपए प्रति ग्राम तय किया गया है। अगर आप बॉन्ड खरीदने के लिए ऑनलाइन या डिजिटल तरीके से पेमेंट करते हैं तो आपको 50 रुपए प्रति ग्राम की अतिरिक्त छूट मिलेगी।
कहां से खरीदें : यह गोल्ड बॉन्ड सभी बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL), नामित डाकघरों में बेचें जाएंगे। इस अलावा आप इसे मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों जैसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड (BSE) से भी खरीद सकते हैं।
क्या लगेंगे डॉक्यूमेंट : एक्सपर्ट्स सोने के निवेश विकल्पों में सॉवरेन गोल्ड बांड को सबसे बेहतर मानते हैं। रिजर्व बैंक 2021 में मई से सितंबर के बीच 6 किस्तों में गोल्ड बॉन्ड्स जारी करेगी। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत गोल्ड बॉन्ड खरीदने के लिए KYC डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है। अत: इसके लिए आपके पास वोटर आईडी, आधार कार्ड, पैन या पासपोर्ट में से किसी एक का होना जरूरी है।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की मैच्योरिटी अवधि : सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की मैच्योरिटी अवधि 8 साल होती है, लेकिन निवेशक 5वें वर्ष के बाद इससे बाहर निकल सकते हैं। अगर आप 5 साल की लॉक-इन अवधि से पहले बाहर निकलना चाहते हैं, तो उसे स्टॉक एक्सचेंज में बेंच सकते हैं।