2 दिन बाद फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, 11 दिन में 3.15 रुपए महंगा हुआ पेट्रोल

गुरुवार, 14 अक्टूबर 2021 (08:44 IST)
नई दिल्ली। देश में 2 दिन बाद गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के दाम एक बार फिर बढ़ गए। इस महीने के 11 दिनों में पेट्रोल 3.15 रुपए महंगा हुआ है वहीं डीजल के दामों में भी 3.65 रुपए की वृद्धि दर्ज की गई।
 
आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35-35 पैसे का इजाफा हुआ। दिल्ली में पेट्रोल 104.79 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.52 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल 110.75 रुपए प्रति लीटर और डीजल 101.40 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
 
चेन्नई में पेट्रोल 102.10 प्रति लीटर है जबकि कोलकाता में पेट्रोल 105.43 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 105.43 रुपए प्रति लीटर और 96.63 रुपए प्रति लीटर है।
 
उल्लेखनीय है कि देश में पेट्रोल डीजल के दाम रोज सुबह 6 बजे तय होते हैं। सभी जिलों में टैक्स की दरें अलग-अलग होने की वजह से दाम में अंतर आता है।  

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी