देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन (आइओसीएल) ने बताया कि दिल्ली में पेट्रोल की कीमत आज आधी रात से 70.60 रुपए से बढ़कर 71.14 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी। डीजल भी 57.82 रुपए की जगह अब 59.02 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। एक दिसंबर से अब तक पेट्रोल के दाम चार बार तथा डीजल के दाम 17 दिसंबर से अब तक तीन बार बढ़ाए जा चुके हैं। (वार्ता)