सोने में मामूली तेजी, चांदी के भाव भी 553 रुपए बढ़े

मंगलवार, 9 मार्च 2021 (20:09 IST)
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूती के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव मंगलवार को 35 रुपए की मामूली बढ़त के साथ 43,996 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज ने यह जानकारी दी।
ALSO READ: Gold Price Today : 6 माह में 10 हजार रुपए सस्ता हुआ सोना, उच्च स्तर से 18% गिरे दाम
इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 43,961 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 553 रुपए के उछाल के साथ 65,621 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। चांदी का पिछला बंद भाव 65,068 रुपए प्रति किलोग्राम रहा था।

अंतरराष्ट्रीय बजार में सोना लाभ के साथ 1,696 डालर प्रति औंस पर था, मगर चांदी 25.50 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि डॉलर के कमजोर होने से सोने की कीमत में मजबूती आई। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी