अगस्त 2020 में सोना 56,200 रुपए के उच्च स्तर पर था हालांकि इसके बाद इसका मूल्य कम होने लगा। 6 माह में 18 फीसदी यानी लगभग 10,000 रुपए की गिरावट आई है। इसके साथ ही सोना वायदा बाजार में अब 6 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया। पिछले 2 महीनों में सोना 3,000 से ज्यादा सस्ता हो चुका है।