सस्ती होगी प्राकृतिक गैस, 9 प्रतिशत घटेंगे दाम

शुक्रवार, 27 मार्च 2015 (15:11 IST)
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में नरमी के बीच पहली बार घरेलू प्राकृतिक गैस मूल्य में भी कटौती की जा रही है। एक अप्रैल से घरेलू प्राकृतिक गैस के दाम नौ प्रतिशत घटकर 4.56 डालर प्रति इकाई रह जायेंगे जिससे बिजली एवं उर्वरक क्षेत्र को काफी फायदा होगा।
 
सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में विभिन्न अंतरराष्ट्रीय केंद्रों के औसत मूल्य के आधार पर प्राकृतिक गैस की कीमत सकल क्लेरॉफिक मूल्य (जीसीवी) के आधार पर 5.05 डॉलर प्रति दस लाख एमएमबीटीयू तय की थी।
 
एक शीर्ष पदस्थ सूत्र ने कहा 'इसी जीसीवी मूल्य के आधार पर गैस का मूल्य अब एक अप्रैल से 4.56 डालर प्रति एमएमबीटीयू होगा।' एनसीवी के आधार पर यह कीमत मौजूदा 5.61 डॉलर से घटकर 5.01 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू रह जायेगी।
 
सूत्रों ने कहा 'सरकार स्वयं गैस का मूल्य तय अथवा अधिसूचित नहीं करती है। इसके लिए पिछले साल एक फार्मूला अधिसूचित किया गया था। इसी फार्मूले के तहत एक अप्रैल से जीसीवी आधार पर गैस का मूल्य 4.56 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू होगा।' भारत में प्राकृतिक गैस की कीमत में यह पहली कटौती होगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें