HDFC बैंक पर RBI ने लगाया 10 करोड़ रुपए का जुर्माना

शुक्रवार, 28 मई 2021 (20:37 IST)
मुंबई। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) पर 10 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। 
 
आरबीआई ने बैंकिंग विनियमन अधिनियम की धारा 6 (2) और धारा 8 के प्रावधानों के उल्लंघन के चलते HDFC पर 10 करोड़ रुपए का मौद्रिक जुर्माना लगाया है।
 
इस संबंध में आरबीआई द्वारा जारी बयान में कहा गया है बैंक के ऑटो ऋण पोर्टफोलियो के संबंध में कई व्हिसलब्लोअर शिकायत पाई गईं। जांच करने पर भी बैंक की अनियमितताएं सामने आई हैं। अत: बैंक पर 10 करोड़ रुपए का मौद्रिक जुर्माना लगाया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी