कर्ज होंगे सस्ते : सरकार पहले ही सरकारी बैंकों में 70 हजार करोड़ रुपए की पूंजी डालने की घोषणा कर चुकी हैं। RBI द्वारा मिले सरप्लस फंड को सरकार बैंकों में डालेगी। बैंकों में पूंजी डालने से तरलता बढ़ेगी। वित्तीय संकट से जूझ रहे बैंकों को इससे बड़ी राहत मिलेगी। सरप्लस में नकदी होने पर बैंक सस्ता कर्ज देते हैं। इससे आम जनता को बैंक कम दर पर कर्ज देंगे।
शेयर बाजार में निवेश में मिलेगा फायदा : विशेषज्ञों के मुताबिक राहत पैकेज की घोषणा और बाजार में लिक्विडिटी बढ़ने से शेयर बाजार में और तेजी देखने को मिलेगी। सोमवार को शेयर बाजार में आरबीआई द्वारा सरकार को सरप्लस मिलने की संभावना से जोरदार तेजी देखने को मिली। बाजार में तेजी से इसमें निवेश करने वालों को बड़ा मुनाफा मिलेगा।
घर का सपना होगा पूरा : रियल एस्टेट सेक्टर के लिए सरकार सरप्लस फंड का प्रयोग कर सकती है। देशभर में कई बड़े हाउसिंग प्रोजेक्ट अधूरे पड़े हैं। इन प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए सरकार आर्थिक सहायता दे सकती है। इससे उन लोगों को घर सपना पूरा होगा, जिसे पाने की आस वे सालों से लगाए बैठे हैं।