RBI ने केंद्र सरकार को दिए 1.76 लाख करोड़ रुपए, आपको मिलेंगे ये बड़े फायदे

मंगलवार, 27 अगस्त 2019 (07:32 IST)
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के निदेशक मंडल के बिमल जालान की अध्यक्षता वाली समिति ने सोमवार को रिजर्व बैंक के लाभांश और अधिशेष कोष के मद से 1.76 लाख करोड़ रुपए सरकार को हस्तांतरित करने का निर्णय किया। इससे आपको क्या मिलेगा फायदा। जानिए सरल शब्दों में-
 
कर्ज होंगे सस्ते : सरकार पहले ही सरकारी बैंकों में 70 हजार करोड़ रुपए की पूंजी डालने की घोषणा कर चुकी हैं। RBI द्वारा मिले सरप्लस फंड को सरकार बैंकों में डालेगी।  बैंकों में पूंजी डालने से तरलता बढ़ेगी। वित्तीय संकट से जूझ रहे बैंकों को इससे बड़ी राहत मिलेगी। सरप्लस में नकदी होने पर बैंक सस्ता कर्ज देते हैं। इससे आम जनता को बैंक कम दर पर कर्ज देंगे। 
 
नौकरियों पर छाया संकट दूर होगा : ऑटो सेक्टर में मंदी की वजह से 3 लाख से अधिक नौकरियां जा चुकी हैं। सस्ता कर्ज मिलने से वस्तुओं और सेवाओं की मांग भी बढ़ेगी। इससे उद्योगों में छाई मंदी दूर होगी। खपत में बढ़ोतरी होने पर उद्योगों के उत्पादन में सुधार आएगा और नौकरियों पर छाया संकट दूर होगा।
 
शेयर बाजार में निवेश में मिलेगा फायदा : विशेषज्ञों के मुताबिक राहत पैकेज की घोषणा और बाजार में लिक्विडिटी बढ़ने से शेयर बाजार में और तेजी देखने को मिलेगी। सोमवार को शेयर बाजार में आरबीआई द्वारा सरकार को सरप्लस मिलने की संभावना से जोरदार तेजी देखने को मिली। बाजार में तेजी से इसमें निवेश करने वालों को बड़ा मुनाफा मिलेगा।
घर का सपना होगा पूरा : रियल एस्टेट सेक्टर के लिए सरकार सरप्लस फंड का प्रयोग कर सकती है। देशभर में कई बड़े हाउसिंग प्रोजेक्ट अधूरे पड़े हैं। इन प्रोजेक्ट्‍स को पूरा करने के लिए सरकार आर्थिक सहायता दे सकती है। इससे उन लोगों को घर सपना पूरा होगा, जिसे पाने की आस वे सालों से लगाए बैठे हैं।
 
म्यूचुअल फंड में मिलेगा बेहतर रिटर्न : सरकार के इस कदम के बाद म्यूचुअल फंड में निवेश करने से बेहतर रिटर्न मिलेगा। सरकार इस पैसे को वित्तीय संकट से जूझ रहे सेक्टर को राहत दे सकती है। शेयर बाजार में तेजी आने से म्यूचुअल फंड के निवेशकों को फायदा होगा। उन्हें बेहतर रिटर्न मिलेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी