रिलायंस पर बिना डाटा खर्च किए चलेगा फेसबुक

मंगलवार, 10 फ़रवरी 2015 (17:09 IST)
नई दिल्ली। यूसी ब्राउजर विकसित करने वाली कंपनी यूसीवेब ने इंटरनेट डाट ऑर्ग के लिए यूसी ब्राउजर का विशेष संस्करण पेश करने की मंगलवार को घोषणा की जिसके जरिए रिलायंस के उपभोक्ता शून्य डाटा खर्च में फेसबुक सहित विभिन्न मोबाईल वेबसाइटों का इस्तेमाल कर सकेंगे।

कंपनी की एक विज्ञप्ति के मुताबिक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, गुजरात और केरल में रिलायंस के उपभोक्ता यूसी ब्राउजर के जरिए फेसबुक सहित 30 से अधिक वेबसाइटों का बगैर डाटा खर्च के इस्तेमाल कर सकेंगे।

यूसीवेब इंडिया के प्रबंध निदेशक केनी ये ने कहा, ‘लोगों को इस तरह की सूचना तक नि:शुल्क पहुंच की सुविधा प्रदान करने से इंटरनेट के उपयोग में उल्लेखनीय वृद्धि हो सकती है और लोगों को दुनिया से जोड़े रखा जा सकेगा।’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें