Reliance के खाते में एक और कामयाबी ऑस्ट्रेलियाई कंपनी Brookfield के साथ साइन किया बड़ा कॉन्ट्रैक्ट
मंगलवार, 1 अगस्त 2023 (19:15 IST)
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि उसने ऑस्ट्रेलिया में नवीकरणीय ऊर्जा व शून्य-कार्बनीकरण उपकरण बनाने के लिए कारखाने स्थापित करने के अवसर तलाशने के लिए ब्रुकफील्ड (Brookfield) एसेट मैनेजमेंट के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार ब्रुकफील्ड प्रत्यक्ष पूंजी निवेश के रास्ते तलाशने में रिलायंस की मदद करेगा और नवीकरणीय ऊर्जा उपकरण बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया में इकाई स्थापित करने को लेकर मूल्यांकन करेगा।
बयान में कहा गया कि रिलायंस और ब्रुकफील्ड के बीच हुए एमओयू का मकसद पीवी मॉड्यूल, लंबे समय तक चलने वाली बैटरी भंडारण व पवन ऊर्जा घटकों जैसे स्वच्छ ऊर्जा उपकरणों का स्थानीय स्तर पर उत्पादन करना है।