कुल राजस्व के आधार पर कंपनियों की रैंकिंग : 'फॉर्च्यून ग्लोबल 500' लिस्ट में कुल राजस्व के आधार पर कंपनियों की रैंकिंग की जाती है। लिस्ट में सार्वजनिक क्षेत्र की 5 और निजी क्षेत्र की 4 भारतीय कंपनियां शामिल हैं। रिलायंस के अलावा एलआईसी 95वें, इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन 127वें, भारतीय स्टेट बैंक 163वें, ओएनजीसी 181वें, एचडीएफसी बैंक 258वें, टाटा मोटर्स 283वें, बीपीसीएल 285वें, और आईसीआईसीआई बैंक 464वें नंबर पर है।
ALSO READ: Reliance Industries का बाजार पूंजीकरण एक बार फिर 20 लाख करोड़ के पार