Share bazaar News: बुनियादी ढांचा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) के शेयर में भारी लिवाली के बीच बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी ने सकारात्मक रुख के साथ कारोबार की शुरुआत की। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुरुआती कारोबार में 256.57 अंक चढ़कर 81,594.52 अंक पर और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 69.3 अंक की बढ़त के साथ 24,890.40 अंक पर आ गया।
घरेलू शेयर बाजारों में सेंसेक्स शुरुआती कारोबार 126.27 अंक की बढ़त के साथ 81,464.22 अंक पर जबकि निफ्टी 45.90 अंक चढ़कर 24,867.00 अंक पर आ गया। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72.59 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,636.60 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।(भाषा)