रिलायंस रिटेल के ट्रैंड्‌स पर भारत में 'फ्लोरमर' लांच

बुधवार, 7 मार्च 2018 (20:01 IST)
गुड़गांव। ट्रैंड्‌स (रिलायंस रिटेल), भारत का सबसे बड़ा परिधान (अपेरल) डेस्टीनेशन और फ्लोरमर, वैश्विक सौंदर्य प्रसाधन ब्रांड ने बुधवार को एक विशेष साझेदारी की घोषणा की, जो कि भारत में फ्लोरमर्स के ब्यूटी और कॉस्मेटिक उत्पादों को प्रस्तुत करेगी। आज से ही शुरुआत करते हुए फ्लोरमर की रेंज एक्सक्लूसिव तौर पर ट्रैंड्‌स पर उपलब्ध होगी।


रिलायंस रिटेल, भारत की सबसे बड़ी रिटेलर, अपनी विशेष चेंस के माध्यम से देशभर में अपने उपभोक्ताओं तक पहुंचने के लिए कई उपभोक्ता ब्रांडों के लिए पसंद का भागीदार बनकर उभरा है। भारतीय बाजारों के बारे में अपनी गहरी समझ के साथ-साथ ट्रैंड्‌स और रिलायंस रिटेल की अन्य स्पेशिलिटी चेंस हैं, जो कि कई ब्रांड्‌स को भारतीय उपभोक्ताओं के लिए एक बेहतर अनुभव प्रदान करने में मदद करने के लिए रिलायंस रिटेल की प्रौद्योगिकी, बुनियादी ढांचा, रसद और प्रशिक्षण जैसे क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को पूरी तरह से अलग अनुभव प्रदान करना है।

फ्लोरमर के भव्य लांच के साथ एक खूबसूरत ब्यूटी मास्टरक्लास इवेंट में ट्रैंड्‌स 'फ्लैगशिप स्टोर एम्बियंस मॉल', गुड़गांव में प्रस्तुत किया गया था। खूबसूरत वानी कपूर, ब्यूटी शो की शो स्टॉपर थीं और उनकी शानदार प्रस्तुति को प्रसिद्ध स्पीड पेंटर विलास नाइक ने उनके शानदार चित्र से और भी यादगार बना दिया था, जिसके बाद उन्होंने रैंप के पास एक शानदार 'फेस ऑफ जॉय' को भी प्रस्तुत किया। फैशन शो में वानी कपूर के साथ चार अन्य मॉडल्स ने भी अपना जलवा दिखाया और इन सभी को फ्लोमर ब्यूटी एंड कॉस्मेटिक प्रोडक्ट रेंज के उपयोग से और ग्लैमरस बनाया गया था।

फ्लोरमर सीईओ का कहना है : इस नई सहभागिता के बारे में बात करते हुए सेम सेनबे (सीईओ फ्लोरमर) ने कहा कि हम रिलायंस रिटेल के साथ बने नए साझेदारी के बारे में बेहद उत्साहित हैं और हम इसको लेकर बेहद खुश हैं और हमें इस पर गर्व है। फ्लोरमर, एक प्रसिद्ध वैश्विक सौंदर्य और सौंदर्य प्रसाधन ब्रांड है, जिसकी उपस्थिति 104 देशों और अब भारत में है। हमें ट्रैंड्‌स में आकर बहुत अच्छा लगा, जो भारत का सबसे बड़ा अपेरल डेस्टीनेशन है।
 
फ्लोरमर अब भारत में उपलब्ध है, विशेष रूप से ट्रैंड्‌स स्टोर पर। फ्लोरमर महिलाओं की रोजमर्रा की जिंदगी में
अधिक मूल्य जोड़कर और सुंदरता के विकसित विश्‍व में प्रेरणा का एक स्रोत बनकर सबसे फैशनेबल सौंदर्य
ब्रांड बनने के लिए प्रयासरत है। इस सफर के हर चरण में हमने महिलाओं के लिए रचनात्मकता की नई दुनिया
के दरवाजे खोलने का प्रयास किया है, रंगों और बनावट के साथ, जो उन्हें स्वयं को अभिव्यक्त करने और उनकी असली सुंदरता को प्रदर्शित करने का सबसे अच्छा तरीका प्रदान करते हैं।

उन्होंने कहा कि 1950 के बाद से फ्लोरमर ने ब्रांड्‌स के साथ रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण साझेदारी के साथ अपने वैश्विक पदचिह्न बढ़ने और विस्तारित करना जारी रखा है, जैसे भारत में ट्रैंड्‌स के साथ क्या किया है। 104 देशों में 800 से अधिक फ्लोरमर स्टोर्स के साथ हम अपने युवाओं की जिंदगी को अपने रोजमर्रा की दिनचर्या में जोड़कर हमारे विशाल उत्पाद श्रेणी के माध्यम से उनकी जिंदगी को स्पर्श करते हैं, जिनमें ब्लश से लेकर फाउंडेशन, आईशेडो से लेकर मस्कारा, लिपस्टिक से लेकर नेल पॉलिश और एसेसरीज से स्कीन केयर उत्पाद शामिल हैं।भारत में हमारे ये सफर सिर्फ ट्रैंड्‌स के साथ शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि हमारे वैश्विक सोच के अनुसार, फ्लोरमर का प्रयास भारत की अविश्‍वसनीय महिलाओं को अधिक रंग और सुंदरता से जोड़ना होगा।

ट्रैंड्‌स के सीईओ का कहना है : अखिलेश प्रसाद (सीईओ ट्रेंड्‌स) ने कहा कि सौंदर्य और फैशन साथ-साथ आगे बढ़ते हैं। हम एक फैशन डेस्टीनेशन के रूप में ट्रैंड्‌स में फ्लोरमर को अपने ब्यूटी स्पेस में प्रस्तुत करते हुए बेहद खुश हैं। इस संबंध के परिणामस्वरूप भारत में फ्लोरमर उत्पाद विशेष रूप से भारत में ट्रैंड्‌स पर उपलब्ध होंगे। ये फ्लोरमर और ट्रैंड्‌स दोनों के लिए एक रणनीतिक तौर पर सफलता हासिल करने की सहभागिता है, जबकि फ्लोरमर भारत के विशाल भूगौलिक क्षेत्र में फैशन की अद्वितीय पहुंच का लाभ प्राप्‍त करेगा।

वहीं ट्रैंड्‌स-भारत का सबसे बड़ा अपेरल डेस्टीनेशन फ्लोरमर को पेश कर सकता है, जिसमें 434 स्टोरों में 220 से अधिक शहरों में इसकी मौजूदगी है। मैं ट्रैंड्‌स और फ्लोरमर जैसी वैश्विक सौंदर्य ब्रांड के साथ जोड़कर अपनी ब्यूटी फंड्‌स को बढ़ाने का अवसर प्राप्‍त करूंगा। मूल्यों और ब्रांड के बीच तालमेल दिखाई देता है, जबकि फ्लोरमर सौंदर्य प्रसाधनों के माध्यम से दुनिया में महिलाओं को सुंदरता और रंग जोड़ने के लिए लगातार काम कर रहा है, हम रुझानों पर फैशन बना रहे हैं, जो प्रवृत्ति पर वैश्विक स्तर पर है, जो कि भारत में लाखों लोगों के लिए उपलब्ध है और साथ ही अद्वितीय मूल्य प्रदान कर सकता है।

अखिलेश प्रसाद ने कहा कि हम अपने स्टोर में फ्लोरमर को एम्बियंस मॉल, गुड़गांव में लांच करने के लिए खुश हैं और आने वाले महीनों में भारत के अग्रणी मेट्रो में फ्लोमार की उपस्थिति का विस्तार करना जारी रखेंगे। मैं अपने भारत के उद्यम में फ्लॉमर को सबसे अच्छा मानता हूं और फ्लोरमर और ट्रैंड्‌स के बीच एक पारस्परिक रूप से समृद्ध सहभागिता के लिए उत्सुक हूं।

वानी कपूर का कहना है : इस अवसर पर बोलते हुए प्रमुख अभिनेत्री वानी कपूर ने कहा, मैं फ्लोमर लांच का एक हिस्सा बनने पर बेहद रोमांचित हूं। ट्रैंड्‌स 220२+ शहरों में 434 स्टोरों के साथ भारत का सबसे बड़ा गारमेंट डेस्टीनेशन है और ये लाखों भारतीयों के लिए फैशन को आसान और सस्ता बना रहा है। फ्लोरमर से जुड़कर जो मैं देख रही हूं, वह यह है कि भारत के अग्रणी फैशन दिग्गज ने ग्लोबल ब्यूटी दिग्गज के साथ भागीदारी की है, जो इस खूबसूरत शाम में काफी उच्‍चस्तरीय फैशन और ब्यूटी शो को देखने के लिए उत्सुक थी। विलास नाइक ने भी अपनी पेंटिंग्स के साथ सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया है।

फ्लोरमर का परिचय : ब्यूटी एवं कॉस्मेटिक उत्पादों की अपनी विशाल उत्पाद रेंज में ब्लश से लेकर फाउंडेशन, आईशेडो से मस्कारा, लिपस्टिक से नेल पॉलिश, एसेसरीज से स्कीन केयर उत्पाद शामिल हैं और इस रेंज के साथ फ्लोरमर ने पूरी दुनिया में 104 देशों में महिलाओं के जीवन को छुआ है। इसके उत्पाद उनको रोजमर्रा में खूबसूरत बनाने में योगदान दे रहे हैं।

फ्लोरमर 1950 से मिलान इटली, फैशन राजधानी से प्रेरित हैं। एक अग्रणी वैश्विक सौंदर्य ब्रांड के रूप में फ्लोरमर का प्रयास सौंदर्य उद्योग में एक बड़ा अंतर लाना और दुनियाभर में महिलाओं के मन में एक खास जगह बनाना है। फ्लोरमर की ओर से नए रोमांचक, ट्रेंडिंग उत्पाद, प्रेरणादायक संग्रह, सफल विज्ञापन और प्रचार अभियान शुरू किए गए हैं। फ्लोरमर्स की पहल क्लासिक्स से आगे बढ़ने और सौंदर्य प्रसाधनों के विकसित विश्‍व में अद्वितीय, रोमांचक और ट्रेंडिंग की खोज करने के लिए की है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी