रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में 2.60 अरब डॉलर की बढ़त दर्ज की गई और यह 400.73 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इसमें सबसे बड़ा योगदान विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति का रहा जो विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक भी है। 8 सितंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 2.57 अरब डॉलर बढ़कर 376.21 अरब डॉलर पर पहुंच गई।