भारतीय बाजारों से रूहअफजा शरबत अचानक गायब हो गया है। गर्मी से परेशान लोगों को अब इसकी कमी खल रही है। इस बीच रमजान भी शुरू हो गया है। दिनभर रोजा रखने वाले मुस्लिम शाम को इफ्तार करते समय रूह अफजा का शर्बत लेना पसंद करते हैं। ऐसे मे सोशल मीडिया पर इसकी कमी चर्चा का विषय बन गई है। लोग यह जानना चाहते हैं कि यह शरबत बाजार से क्यों गायब हो गया?
यह भी कहा जा रहा है कि हमदर्द के संस्थापक हकीम हाफिज अब्दुल मजीद के पोते अब्दुल मजीद और उनके चचेरे भाई हामिद अहमद के बीच कंपनी पर नियंत्रण को लेकर जंग छिड़ गई है। यह भी दावा किया जा रहा है कि पारिवारिक कलह की वजह से इसका उत्पादन बंद हो गया था। एक बार फिर इसका उत्पादन शुरू हो गया है और जल्द ही यह शरबत बाजार में दिखाई देगा।