रुपया 28 पैसे टूटकर बंद, शेयर बाजारों में गिरावट से निवेशकों की धारणा प्रभावित

गुरुवार, 12 नवंबर 2020 (18:38 IST)
मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों के कमजोर रुख के बीच अस्थायी आंकड़ों के हिसाब से रुपया डॉलर के मुकाबले 28 पैसे टूटकर बंद हुआ। कारोबार की समाप्ति पर यह 74.64 पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान रुपया डॉलर के मुकाबले 74.44 पर खुला।
 
अंत में 28 पैसे टूटकर यह 74.64 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 74.38 के उच्चतम और 74.74 के निचले स्तर तक गया।
 
पिछले कारोबारी सत्र में बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 74.36 पर बंद हुआ था। विश्व की 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की स्थिति दर्शाने वाला सूचकांक 0.22 प्रतिशत गिरकर 92.83 अंक पर रहा।
 
बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को 236.48 अंक यानी 0.54 प्रतिशत गिरकर 43,357.19 अंक और एनएसई निफ्टी 58.35 अंक यानी 0.46 प्रतिशत घटकर 12,690.80 अंक पर बंद हुआ।
 
आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बुधवार को शेयर बाजारों में 6,207.19 करोड़ रुपए की शेयर खरीद की। इस बीच ब्रेंट कच्चा तेल 0.25 प्रतिशत गिरकर 43.69 डॉलर प्रति बैरल रहा। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी