दीपावली से पहले शेयर मार्केट में बहार, रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा बाजार

मंगलवार, 10 नवंबर 2020 (14:17 IST)
मुंबई। वैश्विक बाजारों में आई तेजी का अनुसरण करते हुए घरेलू बाजारों में भी मंगलवार को कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 500 सेे ज्यादा अंंकों की बढ़त के साथ 43 हजार पार हो गया।
 
दवा कंपनी फाइजर की कोविड-19 की दवा के मामले में अच्छी प्रगति होने की रिपोर्ट आने पर कारोबारी धारणा में सुधार आया है। इसके साथ ही बाजार में विदेशी मुद्रा प्रवाह भी बना हुआ है। मंगलवार को 43,000 अंक के शीर्ष स्तर को छूने के बाद बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 556 अंक बढ़कर 43153 अंक पर पहुंच गया। 
 
इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी सूचकांक भी 144 अंक बढ़कर 12,605 अंक पर पहुंच गया।
 
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक सबसे अधिक लाभ वाला शेयर रहा। इसमें करीब 3 प्रतिशत की बढ़त रही। इसके बाद ओएनजीसी, एचडीएफसी, लार्सन एंड टुब्रो, स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक और बजाज फाइनेंस में भी लाभ रहा,  वहीं दूसरी तरफ टेक महिन्द्रा, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, टीसीएस, नेस्ले इंडिया और मारुति के शेयर मूल्यों में गिरावट रही।

इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 1.23 प्रतिशत घटकर 41.88 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी