रुपया चार माह के निचले स्तर पर

शुक्रवार, 22 सितम्बर 2017 (11:11 IST)
मुंबई। आयातकों और बैंकों की ओर से बढ़ी मांग के चलते शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया चार 31 पैसे गिरकर 65.12 पर खुला। यह पिछले चार माह का सबसे निचला स्तर है।
 
मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, शेयर बाजारों में शुरुआती नुकसान और विदेशी पूंजी के बाहर जाने का रुपए पर दबाव पड़ा है।
 
गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 54 पैसे गिरकर 64.81 पर बंद हुआ था जो पिछले ढाई महीने का निचला स्तर था। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें