शुरुआती कारोबार में रुपया गत दिवस के मुकाबले 27 पैसे मजबूत होकर 66.55 रुपए प्रति डॉलर पर खुला। आरंभिक कारोबार में ही 66.57 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के निचले स्तर तक उतरने के बाद इसमें तेजी रही। यह 66.47 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। कारोबार की समाप्ति पर यह 30 पैसे की बढ़त बनाकर 66.52 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।