इसके अलावा कारोबारी धारणा पर बढ़ते व्यापार घाटे के असर को लेकर भी चिंता हावी रही। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 79.91 के भाव पर मजबूती से खुला लेकिन थोड़ी ही देर में यह 79.96 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया। इस तरह 1 दिन पहले की तुलना में रुपए में 4 पैसे की कमजोरी आ गई। मंगलवार को रुपया 80.05 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर जाने के बाद सुधरा और 79.92 रुपए प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था।
इस बीच 6 मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.13 प्रतिशत गिरकर 106.54 पर रहा। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.39 प्रतिशत गिरकर 106.93 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। विदेशी निवेशक मंगलवार को भी शुद्ध लिवाल बने रहे। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 976.40 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की।