एसबीआई की मियादी जमाओं पर ब्याज दरें घटीं

गुरुवार, 17 नवंबर 2016 (08:54 IST)
नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने चुनिंदा परिपक्वता अवधि वाली मियादी जमाओं पर ब्याज दरों में 0.15 प्रतिशत तक की कटौती की है। सरकार द्वारा 500 रुपए और 1,000 रुपए के नोटों पर पाबंदी के बाद नकदी बढ़ने के साथ एसबीआई ने यह कदम उठाया है।
 
एसबीआई ने एक बयान में कहा कि एक साल से 455 दिन की मियादी जमा पर ब्याज दर 0.15 प्रतिशत घटाकर 6.90 प्रतिशत कर दिया गया है, जो पहले 7.05 प्रतिशत था। नई दर गुरुवार से प्रभावी होगी।
 
इसके अलावा 456 दिन तथा दो साल से कम की अवधि के लिए सावधि जमा पर ब्याज दर 7.10 प्रतिशत से घटाकर 6.95 प्रतिशत कर दिया गया है। दो से तीन साल की अवधि के लिए मियादी जमा पर ब्याज दर अब 6.85 प्रतिशत होगी जो पहले 7.0 प्रतिशत थी।
 
प्रस्तावित ब्याज दरें ताजा जमा तथा परिपक्व हो रही मियादी जमाओं के नवीनीकरण पर लागू होंगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें