भारतीय स्टेट बैंक (State bank of india) ग्राहकों को खास तोहफा देने जा रहा है। एसबीआई 1 अक्टूबर से ब्याज दर रेपो दर के आधार पर वसूलेगा। इससे ग्राहकों को होम लोन, ऑटो लोन और अन्य लोन कम ब्याज दर पर मिलेंगे।
SBI अपने लघु एवं मध्यम उद्योग ऋण, होम लोन, कार लोन और अन्य खुदरा ऋणों पर 1 अक्टूबर से ब्याज दर रेपो दर के आधार पर वसूलेगा।
SBI के अनुसार सभी परिवर्तनीय ब्याज दर वाले ऋणों के लिए हमने ब्याज दर का बाहरी मानक रेपो दर को अपनाने का निर्णय किया है। लघु एवं उद्योग ऋण, आवास ऋण और अन्य खुदरा ऋणों पर यह ब्याज दरें 1 अक्टूबर 2019 से प्रभावी होंगी।