महाराष्ट्र में अब सस्ती मिलेगी आयातित स्कॉच व्हिस्की, आबकारी शुल्क में की 50 प्रतिशत की कटौती

शनिवार, 20 नवंबर 2021 (11:38 IST)
नई दिल्ली। यह ख़बर महाराष्ट्र के स्कॉच व्हिस्की प्रेमियों के लिए खुशखबरी हो सकती है, क्योंकि महाराष्ट्र सरकार ने आयातित स्कॉच व्हिस्की पर आबकारी शुल्क की दर में में 50 प्रतिशत की कटौती कर दी है। इस कटौती से राज्य में इसका दाम अन्य प्रदेशों के बराबर हो जाएगा।
 
एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते कहा कि स्कॉच व्हिस्की पर आबकारी शुल्क को विनिर्माण लागत के 300 से घटाकर 150 प्रतिशत कर दिया गया है और गुरुवार को इस बारे में अधिसूचना जारी की गई। महाराष्ट्र सरकार को आयातित स्कॉच की बिक्री पर सालाना 100 करोड़ रुपए का राजस्व मिलता है और इस कटौती से सरकार का राजस्व बढ़कर 250 करोड़ रुपए पर पहुंचने की उम्मीद है, क्योंकि इससे बिक्री 1 लाख बोतल से बढ़कर 2.5 लाख बोतल हो जाएगी। इस कटौती की वजह से अन्य राज्यों से स्कॉच की तस्करी और नकली शराब की बिक्री पर भी लगाम कसी जा सकेगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी