पोंजी योजनाओं से दूर रहें निवेशक : सेबी

शुक्रवार, 31 जुलाई 2015 (15:12 IST)
अहमदाबाद। बाजार नियामक सेबी के चेयरमैन यूके सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि छोटे निवेशकों को उन विभिन्न पोंजी योजनाओं से दूर रहना चाहिए, जो कि अल्पकालिक अवधि में मोटे रिटर्न का वादा करती हैं। वे गुरुवार को यहां वित्तीय साक्षरता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

सिन्हा ने कहा कि देश में अनेक फर्में पोंजी योजनाएं चला रही हैं, जो कि इस तरह की धोखाधड़ीपूर्ण योजनाओं के जरिए निवेशकों से हजारों करोड़ रुपए का गबन कर चुकी हैं।

सिन्हा ने कहा कि बहुत ही कम समय में अविश्वसनीय रिटर्न देने वाली योजनाओं के झांसे में नहीं आएं। भारत में अनेक कंपनियों ने इस तरह पोंजी योजनाओं के जरिए निवेशकों के हजारों करोड़ रुपए का गबन किया है। अनेक पोंजी योजनाएं चलाने वाले निवेशकों को चूना लगाने के लिए जेल में हैं।

सिन्हा ने कहा कि इस तरह की योजनाओं से दूर रहे वरना आप अपनी कड़ी मेहनत की कमाई गंवा देंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें