मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर तेल एवं गैस क्षेत्र के साथ पूंजीगत वस्तुओं से जुड़ीं कंपनियों में हुई लिवाली के बल पर शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन तेजी बनी रही। इसके बल पर सेंसेक्स 27,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.54 प्रतिशत अर्थात 145.19 अंक चढ़कर 27,144.91 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 0.49 प्रतिशत अर्थात 40.60 प्रतिशत चढ़कर 8,328.25 अंक पर रहा।
बीएसई में बड़ी कंपनियों के साथ ही मझौली और छोटी कंपनियों में लिवाली का जोर देखा गया जिससे बीएसई का मिडकैप 1.20 प्रतिशत अर्थात 140.34 अंक चढ़कर 11,857.86 अंक पर और स्मॉलकैप 0.71 फीसदी अर्थात् 84.11 अंक बढ़कर 11,885.43 अंक पर रहा।
सेंसेक्स करीब 65 अंकों की बढ़त के साथ 27,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर 27,064.33 अंक पर खुला और लिवाली के बल पर यह 27,243.36 अंक के उच्चतम स्तर तक गया।
हालांकि इस दौरान बिकवाली होने से यह 27,061.40 अंक के निचले स्तर तक भी लुढ़का। आखिर में पिछले दिवस के 26,999.72 अंक की तुलना में 0.54 प्रतिशत अर्थात 145.19 अंक चढ़कर यह 27,144.91 अंक पर रहा।
इसी तरह से एनएसई का निफ्टी 26 अंकों की बढ़त लेकर 8,313.05 अंक पर खुला। लिवाली के बल पर यह 8,356.75 अंक के ऊंचे स्तर तक चढ़ा, लेकिन बिकवाली की वजह से 8,308.65 अंक तक लुढ़क गया। अंत में यह पिछले दिवस के 8,287.75 अंक की तुलना में 0.49 प्रतिशत अर्थात 40.60 अंक चढ़कर 8,328.35 अंक पर रहा।
बीएसई में कुल 2,851 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1,569 बढ़त में और 1,138 गिरावट में रहे जबकि 144 पिछले दिवस पर टिके रहे। (वार्ता)