सेंसेक्स दो सप्ताह के निचले स्तर पर

शुक्रवार, 10 जून 2016 (17:29 IST)
मुंबई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने की उम्मीद कमजोर पड़ने से हतोत्साहित निवेशकों की विदेशी बाजारों में हुई बिकवाली के दबाव में शुक्रवार को बीएसई का सेंसेक्स 127.71 अंक टूटकर दो सप्ताह से अधिक के निचले स्तर 26635.75 अंक पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 33.55 अंक अर्थात 0.41 फीसदी गिरकर 1 जून के बाद 8200 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे 8170.05 अंक पर रहा। सेंसेक्स की 21 कंपनियों के शुयर लुढ़के जबकि शेष नौ में तेजी दर्ज की गई।
 
अमेरिका में जारी कमजोर आंकड़ों के मद्देनजर फेड रिजर्व की मौदिक नीति पर 14 और 15 जून को होने वाली बैठक में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की उम्मीद घटने से विदेशी बाजारों में हुई भारी बिकवाली का असर सेंसेक्स और निफ्टी पर भी पड़ा। 
 
ब्रिटेन का एफटीएसई 1.49, जापान का निक्की 0.40, हांगकांग का हैंगसैंग 1.20, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.32 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.32 फीसदी लुढ़क गया।
 
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 21.2 अंक गिरकर 26742.26 अंक पर खुला। लिवाली के बल पर दोपहर से पहले 26972.06 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बिकवाली होने से लगातार गिरता हुआ अंतिम कारोबारी घंटे में 26620.50 अंक के न्यूनतम स्तर तक लुढ़क गया। 
 
अंत में पिछले दिवस के 26763.46 अंक की तुलना में 127.70 अंक उतरकर 26635.75 अंक पर रहा। निफ्टी की शुरुआत भी कमजोर रही और यह 23.35 अंक गिरकर 8180.25 अंक पर खुला। लिवाली के बल पर बीच सत्र से पहले 8265.60 अंक के उच्चतम स्तर को छुआ। 
 
बिकवाली के दबाव में यह आखिरी कारोबार में 8162.85 के निचले स्तर पर आ गया। अंत में गत दिवस के 8203.60 अंक के मुकाबले 33.55 अंक फिसलकर 8170.05 अंक पर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.40 फीसदी और स्मॉलकैप 0.20 फीसदी उतरकर क्रमश: 11376.37 अंक और 11362.72 अंक पर बंद हुआ।
 
इस दौरान बेसिक मैटिरियल, यूटिलिटीज और पावर समूह की 0.60 फीसदी तक की तेजी को छोड़कर शेष 17 समूहों में गिरावट दर्ज की गई। रियल्टी समूह को सबसे अधिक 1.03 फीसदी का नुकसान हुआ। 
 
इसके अलावा आईटी, टेक, पूंजीगत वस्तुएं, इंडस्ट्रियल्स, वित्त और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स समूह के शेयर भी 0.71 फीसदी तक टूटे। गेल को सबसे अधिक 2.09 फीसदी का नुकसान हुआ। साथ ही टाटा स्टील 2.08, टाटा मोटर्स 2.04, कोल इंडिया 1.98, एसबीआई 1.81 और मारुति के शेयर 1.23 फीसदी गिरे। 
 
इनके अलावा सन फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, रेड्डीज लैब, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, एलएंडटी, इंफोसिस, एचडीएफसी, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, सिप्ला, आईटीसी, एशियन पेंट्स और ओएनजीसी के शेयरों में 0.13 और 0.89 फीसदी की गिरावट रही।
 
मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में भेल 2.02, ल्युपिन 0.64, एनटीपीसी 0.50, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.43, भारती एयरटेल 0.17, अदानी पोर्ट्स 0.12, एचडीएफसी बैंक 0.11, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.02 और विप्रो 0.01 फीसदी शामिल रहीं। बीएसई में कुल 2765 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1363 में गिरावट और 1206 में बढ़त रही जबकि 196 में कोई बदलाव नहीं हुआ। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें