मुंबई। सीमापार आतंकवादी ठिकानों पर हमले की जानकारी सामने आने के बाद दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स तेजी से गिरकर 573 अंक तक टूट गया। हालांकि, बाद में यह कुछ संभल भी गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दोपहर 572.89 अंक या 2.02 प्रतिशत के नुकसान से 27,719.92 अंक तक गिर गया।
विभिन्न वर्गों के सूचकांक रीयल्टी, स्वास्थ्य सेवा, बिजली और धातु 5.05 प्रतिशत तक नीचे आ गए। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 186.90 अंक या 2.13 प्रतिशत के नुकसान से 8,558.25 अंक तक गिर गया। सेंसेक्स में शामिल ज्यादातर शेयर नीचे आ गए। (भाषा)