गंध की पहचान कर सकता है यह स्मार्टफोन ऐप

Webdunia
मंगलवार, 27 मार्च 2018 (21:13 IST)
यरूशलम। इसराइल की एक कंपनी एक नया स्मार्टफोन ऐप और एक सेंसर विकसित कर रही है जो कि गंध की पहचान और विश्लेषण कर सकता है तथा यह इस तरह से लोगों को उनके अनुकूल उत्पाद का चयन करने में मदद करेगा।


कंपनी ‘नैनोसेंट’ के सहसंस्थापक ओरेन गैवरिली और इरान रोम के अनुसार यह सेंसर एक इलेक्ट्रानिक नाक की तरह काम करता है और इसे स्मार्टफोन में लगाया जा सकता है।

यह सेंसर नैनोकणों का बना है और यह गंध के आधार पर अलग अलग सिगनल छोड़ता है। यह सिस्टम उपयोगकर्ता के गंध प्रोफाइल का पता लगाकर उन्हें कास्मैटिक, पर्फ्यूम और साबुन का चयन करने में मदद करेगा। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख