चीनी बाजार गिरे, सेंसेक्स में भी हड़कंप

बुधवार, 8 जुलाई 2015 (11:18 IST)
मुंबई। चीन के शेयर बाजार की गिरावट तेज बढ़ने और यूनान के यूरो क्षेत्र से निकलने की आशंका से प्रभावित कारोबार में बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स आज मध्याह्न सत्र में 500 अंक से अधिक टूट गया। एनएसई निफ्टी भी 8,400 के स्तर से नीचे चल रहा था।
 
शीर्ष कंपनियों में जोरदार गिरावट को दर्शाते हुए सेंसेक्स शुरुआती कारेाबार में ही 28,000 के नीचे चला गया था ।दोपहर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 504.63 अंक या 1.79 प्रतिशत गिरकर 27,667.06 पर आ गया। धातु एवं वाहन क्षेत्र के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दिखी।
 
एनएसई निफ्टी भी चौतरफा बिकवाली के दबाव में 162.65 अंक या 1.91 प्रतिशत गिरकर 8,348.15 पर आ गया।
 
इसके अलावा रुपए में भी कमजोरी बढ़ी और यह 17 पैसे टूटकर डॉलर के मुकाबले 63.63 पर चल रहा था। (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें