आईटी शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स 58 अंक टूटा

मंगलवार, 13 अक्टूबर 2015 (17:25 IST)
मुंबई। मजबूत वृहद आर्थिक आंकड़े के बावजूद आईटी शेयरों में बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को करीब 58 अंक नीचे बंद हुआ।
 

चीन के आयात में गिरावट के आंकड़े आने के बाद एशिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढ़ने से वैश्विक बाजारों में नरमी का रख बन गया। इन्फोसिस द्वारा सोमवार को डॉलर में आय का अनुमान घटाए जाने का असर आईटी शेयरों पर पड़ा।
 
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 26,918.52 अंक और 26,719.10 अंक के दायरे में घूमने के बाद 57.58 अंक नीचे 26,846.53 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी 11.90 अंक नीचे 8,131.70 अंक पर बंद हुआ।
 
अगस्त में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर तीन साल के उच्च स्तर 6.4 प्रतिशत पर पहुंचने से बाजार में शुरुआती रझान सकारात्मक रहा। हालांकि, खुदरा मुद्रास्फीति सितंबर में बढ़कर 4.41 प्रतिशत पर पहुंचने का बाजार की धारणा पर नकारात्मक असर पड़ा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें