शेयर बाजार एक्सपर्ट्स ने बताया क्यों खास थे राकेश झुनझुनवाला?

रविवार, 14 अगस्त 2022 (14:52 IST)
नई दिल्ली। शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के निधन पर देश भर के बाजार विश्लेषक दुखी नजर आए। शेयर बाजार विशेषज्ञों ने कहा है कि उनका देश की वृद्धि की कहानी पर काफी भरोसा था और उनके भीतर मौजूद ऊर्जा उन्हें खास बनाती थी।
 
62 वर्षीय झुनझुनवाला का रविवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। झुनझुनवाला को भारत का वारेन बफे और भारतीय बाजारों का बिग बुल कहा जाता था। शेयर बाजार में उनका काम करने का तरीका बेहद अलग था और वे मं‍दी के दौर में भी पैसा कमाने की कला जानते थे।
 
जेरोधा के संस्थापक निखिल कामत झुनझुनवाला के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ने ट्वीट किया, 'आप जैसा कोई कभी भी देखने को नहीं मिलेगा।'
 

There will never again be someone like you, RIP. pic.twitter.com/FK6KjZPck0

— Nikhil Kamath (@nikhilkamathcio) August 14, 2022
एक्सिस सिक्योरिटीज के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बी गोपकुमार ने कहा कि वह टीवी स्टूडियो में जैसी ऊर्जा लाते थे, उसके लिए उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि भारत की वृद्धि की कहानी में उन्हें पूरा भरोसा था। उन्होंने हमेशा यह साबित किया कि यदि कोई व्यक्ति अच्छी कंपनियों में अपने निवेश को बनाए रखता है, तो उसकी संपत्ति बढ़ना निश्चित है।
 
एक अन्य बाजार विशेषज्ञ संदीप पारेख ने कहा कि झुनझुनवाला ऐसी हस्ती थे जिनके भाषण सुनकर ऐसे लोगों को भी देश की वृद्धि की कहानी में भरोसा हो जाता था, जो ऐसा नहीं मानते थे। आरजे ना स्टॉक ब्रोकर थे, ना ट्रेडर, वह एक निवेशक थे। पारेख ने दलाल स्ट्रीट का नाम राकेश झुनझुनवाला मार्ग रखने की मांग की।
 

RJ was not a stock broker, he was not a trader. He was an investor. At request of @passivefool - thread to follow, on the distinction.

— Sandeep Parekh (@SandeepParekh) August 14, 2022
एंबिट एसेट मैनेजमेंट के सीईओ सुशांत भंसाली ने कहा कि झुनझुनवाला भारत की कहानी में सबसे अधिक भरोसा करने वाले लोगों में से एक थे।

#ambitassetmanagement #familyoffice #nifty50 #wealthmanagement #financialplanning https://t.co/PkgMjuxjDe

— sushant bhansali (@sushantbhansali) August 14, 2022
अडाणी ने ट्वीट किया कि भारत के सबसे महान निवेशक के असामयिक निधन से बेहद दुखी हूं। झुनझुनवाला ने अपने शानदार विचारों से एक पूरी पीढ़ी को हमारे इक्विटी बाजारों में विश्वास करने के लिए प्रेरित किया। मैं और देश उन्हें सदैव याद रखेंगे।

Extremely saddened by the untimely passing away of the most legendary investor that India has had. Shri Jhunjhunwala inspired an entire generation to believe in our equity markets with his brilliant views. We will miss him. India will miss him but we will never forget him. RIP

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी