कंपनी के अनुसार इस स्कूटर में लिथियम आयन बैटरी लगी है, जिसे दो घंटे में ही चार्ज कर 80 किलोमीटर तक की दूरी तय की जा सकती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई ऐसे कनेक्टेड फीचर हैं, जिनकी मदद से उपयोक्ता दूरी से भी वाहन के प्रदर्शन पर निगाह रख सकता है।
टवेंटी टू मोटर्स के सीईओ व सह संस्थापक प्रवीण खारब ने कहा ‘हमने भिवाड़ी में कारखाना लगाया है, जिसकी क्षमता 300 इकाई प्रतिदिन है। पेशकश के पहले ही साल हम 50,000 स्कूटर बेचने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।’