एसबीआई ने एक वक्तव्य में कहा है कि अर्थव्यवस्था को व्यापक रूप से समर्थन देने के लिए रिजर्व बैंक द्वारा किए गए असाधरण मौद्रिक नीति उपायों का समर्थन करते हुए बैंक ने ‘बाहरी मानक दर से जुड़ी कर्ज दर (ईबीआर) और रेपो रेट से जुड़ी कर्ज दर (आरएलएलआर) के तहत कर्ज लेने वाले ग्राहकों को रेपो रेट में 0.75 प्रतिशत की कटौती का पूरा लाभ देने का फैसला किया है।
एफडी पर ब्याज की नई दरें 28 मार्च 2020 से लागू हो गई हैं। इस महीने ब्याज दरों में दूसरी बार कटौती की गई है। बैंक ने 2 करोड़ से कम की रिटेल एफडी पर ब्याज दरें घटाई हैं। जिन लोगों का पैसा एफडी में हैं, उनके लिए यह एक झटका है। अब उनको अपने पैसे पर कम ब्याज मिलेगा।