बड़ी कंपनियों के गिरने से लुढ़का बाजार

शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2016 (17:38 IST)
मुंबई। मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच बड़ी कंपनियों में बिकवाली से शुक्रवार को पूरे दिन  घरेलू बाजार लाल निशान में रहे। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 52.66  अंक यानी 0.19 प्रतिशत गिरकर 28,077.18 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज  (एनएसई) का निफ्टी भी 6.35 अंक अर्थात 0.07 फीसदी नीचे 8,693.05 अंक पर रहा।
रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, टाटा मोटर्स और एसबीआई जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयर  लुढ़क गए। छोटी और मझौली कंपनियों में बड़ी कंपनियों से उलट तेजी देखी गई। बीएसई का  मिडकैप 0.31 फीसदी तथा स्मॉलकैप 0.10 फीसदी बढ़त में रहे तथा क्रमश: 13,602.38 अंक  पर तथा 13,432.21 अंक पर बंद हुए।
 
विदेशी बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 0.30 फीसदी  और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.37 फीसदी गिरावट में रहे। चीन का शंघाई कंपोजिट 0.22  प्रतिशत बढ़त में रहा। हांगकांग का हैंगसेंग बंद रहा।
 
यूरोपीय बाजारों में ब्रिटेन का एफटीएसई शुरुआती कारोबार में 0.24 प्रतिशत हरे निशान में रहा।
बीएसई में कुल 3,021 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,459 के शेयर चढ़कर  तथा 1,317 के गिरकर बंद हुए। 245 कंपनियों के शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें