देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडिया ऑइल की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में अब सब्सिडी वाला 14.2 किलोग्राम का घरेलू गैस सिलेंडर 423.09 रुपए की बजाय 425.06 रुपए का मिलेगा। इस प्रकार तीन बार में सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 5.88 रुपए महंगा हो गया है। 1 जुलाई को इसकी कीमत 1.98 रुपए तथा 16 अगस्त को 1.93 रुपए बढ़ाई गई थी। सरकार द्वारा घरेलू गैस पर सब्सिडी कम करने की योजना के तहत यह बढ़ोतरी की गई है।
1 जुलाई से बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत लगातार तीसरी बाद घटाई गई है। तीन बार में इसमें 82 रुपए प्रति सिलेंडर की कटौती की गई है। विमान ईंधन के दाम भी लगातार दूसरी बार कम किए गए हैं। इसमें आज आधी रात से 1795.50 रुपए प्रति किलोलीटर की कटौती की गई है। इससे पहले 01 अगस्त से विमान ईंधन 2080.50 रुपए सस्ता किया गया था। इस प्रकार दो बार में इसके दाम 3876 रुपए घटाए गए हैं। (वार्ता)