टाटा सन्स मामले में एनसीएलएटी के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट की रोक
शुक्रवार, 24 जनवरी 2020 (14:36 IST)
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) के उस आदेश पर शुक्रवार को रोक लगाई जिसमें टाटा संस का निजी कंपनी के रूप में रूपांतरण को अवैध करार देने के फैसले में बदलाव करने से इंकार कर दिया गया था।
मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे, न्यायमूर्ति बीआर गवई और न्यायमूर्ति सूर्यकांत की पीठ ने टाटा संस की अपील पर सभी संबंधित पक्षों को नोटिस जारी किया।
गौरतलब है कि गत 6 जनवरी को अपीलीय न्यायाधिकरण ने कुछ प्रतिकूल टिप्पणियों को हटाने की मांग करने वाली रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (आरओसी) द्वारा दाखिल याचिका को खारिज कर दिया था।